Realme Narzo 70 Pro : एक बार फिर अपने अगले मोबाइल को मार्केट में लाने के लिए तैयार में है। इस फोन का नाम Realme Narzo 70 Pro हैं। जिसे जल्द ही कंपनी भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च करने के लिए तैयार में है। एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी इस फोन में जेस्चर कंट्रोल फीचर को ऐड किया है आइए जानते हैं ।
Realme Narzo 70 Pro |
जैसे की हम आए दिन देखते आ रहे हैं कि मार्केट में कोई कंपनियां अपने मोबाइल में बेस्ट देने में लगी हुई हैं। जिससे उनके साथ लोग जुड़े जिससे उनकी मार्केट में हमेशा अथॉरिटी बनी रहे। इसी में realme ने भी अपना नया फोन को मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। आइए जानते हैं इस मोबाइल से जुड़े कुछ फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में
Join Now
WhatsApp GroupJoin Now
Telegram GroupJoin Now
Join Now
Realme 70 Pro इस मोबाइल में मिल रहा हैं एक खास फीचर्स
इसमें कंपनी ने एक खास फीचर भी शामिल किया है जिसका नाम है एयर गेस्चर फीचर जिसका मतलब यह की आप बिना मोबाइल को छुए आप उसे नेविगेट कर सकते हैं। यह फीचर्स आपके लिए महत्वपूर्ण होगा जब आपके हाथ गीले, मेंहदी लगे हो या खाना खा रहे हो। साथ ही यह सुविधा आप किसी भी थर्ड पार्टी मोबाइल ऐप पर भी लागू होगी।
Narzo 70 Pro featurse और स्पेसिफिकेशन
- कंपनी ने अपने इस फोन में 1/1.56-इंच Sony IMX890 का प्राइमरी रियर कैमरा सैंसर के साथ सेटअप दिया है।
- कंपनी ने अपने इस फोन में सेंटर्ड होल-पंच फ्लैट नामक डिस्प्ले प्रदान किया है
- कंपनी ने हाल ही में यह दावा किया है कि अपने फोन को realme narzo 70 pro को narzo 60 5G pro सक्सेसर पर लॉन्च किया जा सकता हैं।
तो ये थी कुछ बेसिक जानकारी जिसमे हमने इस realme के अपकमिंग मोबाइल के बारे में बताया है। इससे जुड़े ज्यादा जानकारी अभी तक उपलब्ध नहीं हैं क्योंकि इस मोबाइल को लेकर कंपनी ने अभी तक ऑफिसियल जानकारी नहीं दी है।