DSLR को भी टक्कर देगा xiaomi का नया फोन मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स और आकर्षक लुक

xiaomi 14 altra जैसे की हम जानते हैं कि xiaomi अपने बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन के दम पर जानी जाती हैं Xiaomi इस बार फिर DSLR की तरह फोटो क्लिक करने वाले फोन को लेकर आई हैं जिसे कंपनी ने लॉन्च कर दिया है लेकिन अभी कंपनी केवल चीन में ही लॉन्च किया है। जो फोकस्ड कैमरा स्मार्टफोन होने वाला है आइए जानते हैं इस फोन के बारे में।


यह स्मार्टफोन फोकस्ड-कैमरा स्मार्टफोन रहने वाला है Leica Summilux लेंस से लैस है क्योंकि पिछले मॉडल से 136% लाइट को कैप्चर करेगा। और xiaomi 14 pro की तरह ही वेरियबल अपर्चर कर सकता है। इस स्मार्टफोन में 2k oled डिस्प्ले का इस्तेमाल किया गया है। आइए आपको बताते हैं xiaomi 14 altra के खास फीचर्स के बारे में।


Xiaomi 14 altra स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टफोन में आपको एक बड़ा एमोलेड डिस्प्ले मिल जाता हैं जो की 6.73 इंच का एलटीपीओ डिस्प्ले है। और इसके रिफ्रेश रेट की बात करें तो इसमें आपको 120hz के साथ 3200*1440PX रेजोल्यूशन देखने को मिल जाता हैं साथ ही हैवी रैम के साथ आता है। इस स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रेगन प्रोसेसर मिल जाता हैं साथ ही इस फोन में रैम और स्टोरेज की बात करें तो 16Gb /1TB तक स्पेस स्टोरेज देखने को मिल जाता है 

DSLR की तरह फोटो क्लिक करता है 

यह स्मार्टफोन डीएसएलआर की तरह फोटो क्लिक करता है क्योंकि इसमें 50 मेगापिक्सल चार कैमरे लगे हैं जो की अलग अलग अपन काम करते हैं और सेल्फी के लिए 50MP अल्ट्रा वाइड कैमरा सैंसर देखने को मिल जाता है।

Xiaomi 14 altra में मिल जाती हैं तगड़ी बैटरी लाइफ और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट 

इस फोन के बैटरी लाइफ की बात करें तो यह 5300mAh की बैटरी और 90w का फास्ट चार्जिंग की सुरक्षा मिल जाती हैं।